Ad

goat farming business idea

बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान, जानें आवेदन की प्रक्रिया

बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान, जानें आवेदन की प्रक्रिया

केंद्र एवं राज्य सरकारें किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाऐं जारी करती रहती हैं। सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए पशुपालन पर भी जोर दे रही है। 

यदि आप भी बकरी पालन करके अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो कृषि विज्ञान केंद्र आपके लिए एक शानदार योजना लेकर आया है। दरअसल, मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से बकरी व चूजे खरीदने पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। यहां जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी कागजात।

वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के साथ-साथ किसान पशुपालन के माध्यम से दोगुनी आमदनी हांसिल कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर आप भी खेती-किसानी के साथ पशुपालन करना चाहते हैं, तो आपके लिए बकरी पालन एक शानदार विकल्प है। 

दरअसल, बकरी पालन करने के लिए सरकार की ओर से भी आर्थिक तोर पर सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बकरी पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

कृषि विज्ञान केंद्र की इस योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) की ओर से चलाई गई इस योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है, कि राज्य के किसान बकरी पालन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। 

साथ ही, राज्य में बकरी पालन के लिए कृषकों को प्रेरित किया जा सके। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र की बैठक में शामिल होने वाले किसानों को बकरी पालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाऐंगी। 

जैसे कि बेहतरीन नस्ल की बकरी का चयन, बकरियों के लिए उन्नत पोषण स्तर, बकरियों के लिए आवास व्यवस्था और अन्य विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाऐंगी।

बकरी पालन के लिए 4 हजार रुपये प्रदान किए जाऐंगे 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से राज्य के कृषकों को बकरी एवं चूजे खरीदने के लिए लगभग 4-4 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: भेड़, बकरी, सुअर और मुर्गी पालन के लिए मिलेगी 50% सब्सिडी, जानिए पूरी जानकारी

परंतु, याद रहे कि KVK की इस सुविधा का लुफ्त उठाने के लिए किसानों का चयन कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा ही किया जाएगा। 

बकरी पालन पर अनुदान हेतु आवश्यक कागजात 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बकरी पालन पर अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया 

यदि आप भी बुरहानपुर जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र की इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा आयोजित बैठकों में शामिल होना पड़ेगा। 

ताकि आप बकरी पालन से जुड़ी सभी जानकारी अर्जित कर सकें। बकरी पालन पर अनुदान के लिए किसान भाइयों को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करना होगा। ध्यान रहे, कि KVK की ओर से इस योजना के लिए किसानों के आवेदन पत्र अप्रैल महीने से भरे जाएंगे।

बकरी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे करें आवेदन

बकरी पालन पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे करें आवेदन

बकरी पालन योजना के अंतर्गत किसानों को बकरी पालन के लिए 90 % सब्सीडी प्रदान की जाएगी। सरकार किसानों को खेती के साथ पशुपालन के लिए भी प्रेरित कर रही है। 

पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अलग अलग राज्यों  में अलग नामो से योजना शुरू कर रही है। सरकार द्वारा शुरू की गई बकरी पालन उत्थान योजना के अंतर्गत किसानों को 90 % सब्सीडी प्रदान की जा रही है। 

यह योजना मुख्य रूप से हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई है। इस योजना में आवेदन कर किसान मुनाफा उठा सकते है। बकरी पालन का यह व्यवसाय बहुत ही कम पैसों से शुरू किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री भेड़/ बकरी पालन उत्थान योजना ?

मुख्यमंत्री भेड़/ बकरी पालन उत्थान योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। 

इस योजना के अनुसार योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को 90 % की सब्सीडी प्रदान की जा रही है। इस व्यवसाय के लिए  पशुपालक बैंक से भी लोन प्राप्त कर सकता है। 

वर्गानुसार किसानों को कितनी सब्सीडी दी जाएगी ?

इस योजना के अंतर्गत पशुपालको को बकरी पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  इस योजना के अंतर्गत एससी ( SC ) वर्ग में  आने वाले किसानो को 90% सब्सीडी प्रदान की जाएगी। 

इसके अलावा एसटी ( ST ) और महिला  पशुपालकों को 33 % सब्सीडी, जबकि सामान्य वर्ग में आने वाले पशुपालको को 25 % सब्सीडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सीडी पशुपालकों द्वारा लिए गए लोन पर प्रदान की जाएगी। 

एसबीआई ( SBI ) द्वारा भी पशुपालकों को लोन दिया जा रहा है। हरियाणा राज्य के अलावा बकरी पालन पर उत्तरप्रदेश , राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश सरकार में अलग नामोद्वारा भी निर्धारित वर्गो के अनुसार सब्सीडी प्रदान की जा रही है।

ये भी पढ़े: बकरी पालन व्यवसाय में है पैसा ही पैसा

बकरी पालन पर सब्सीडी प्राप्त करने के लिए शर्ते 

  1. इस योजना का लाभ केवल एससी वर्ग वाले ही पशुपालक उठा सकते है। 
  2. इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी ही उठा सकते है। 
  3. योजना में आवेदन करने वाले पशुपालक की आयु 18 -55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  4. ऐसा पशुपालक जो पहले से ही किसी ऐसे बकरी पालन योजना का लाभ उठा चुके है वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है। 

बकरी पालन योजना में आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है ?

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  3. आवेदक का बीपीएल कार्ड
  4. आवेदक का पैन कार्ड
  5. आवेदक का प्रमाण पत्र
  6. आवेदन करते वक्त निर्धारित राशि का चेक
  7. शेड बनाने के लिए स्थान का सबूत
  8. आवेदक का मोबाइल नंबर
  9. बैंक खाता पासबुक की कॉपी
  10. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  11. बकरी पालन बिज़नेस की रिपोर्ट
  12. 9 महीने का बैंक स्टेटमैंट
  13. एक एफिडेबिट

ये भी पढ़े: बकरी बैंक योजना ग्रामीण महिलाओं के लिये वरदान

बकरी पालन योजना में कैसे आवेदन करें 

  1. योजना में आवेदन करने के लिए सरल पोर्टल पर जाए, रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी दे। उसके बाद वैलिडेट बटन पर क्लिक करें। 
  2. इसके बाद ईमेल पर आये हुए एसएमएस में लॉग इन की डिटेल दी हुई होगी जो आपको फिल करनी है। लॉग इन करने के बाद योजना का चयन करें। 
  3. इसके बाद योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर सामने आएगा, पूछी गई जानकारी के बाद जरूरी दस्तावेजों को उसमे अटैच कर दे। 
  4. आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन आईडी शो होगी , इस एप्लीकेशन आईडी से आप योजना का स्टेटस चेक कर सकते है। 
  5. योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के अधिकारी से बात कर सकते है।